History
शासकीय वीन महाविद्यालय बिर्रा छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में स्थित एक राज्य सरकार का संस्थान है। यह वर्ष 2018 में स्थापित किया गया है यह संस्थान पूर्व में अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय एवं अद्यतन शहीद नंदकुमार पटेल विश्वविद्यालय रायगढ़ से सम्बद्ध है
विगत शैक्षणिक सत्र में महाविद्यालय प्रबंधन ने छात्र-छात्राओं के सर्वागीण विकास एवं रोजगार उपलब्ध कराने की दृष्टि से अनेक सकारात्मक प्रयास किये है । व्यक्तित्व विकास पर विशेषज्ञों के व्याख्यान, यूथ-रेडक्रास, राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत जन चेतना के कार्य एवं सांस्कृतिक, साहित्यिक प्रोत्साहन से विद्यार्थियों को लाभ मिल रहा है ।


विद्यार्थियों के सतत् मूल्यांकन हेतु टेस्ट परीक्षा एवं माॅडल टेस्ट परीक्षा आयोजित की जाती है । प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु कोचिंग कक्षाओं के माध्यम से उत्कृष्ट परिणाम देने में सफल हुए है । महाविद्यालय के अल्पसंख्यक, पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति तथा जनजाति, बी.पी.एल. के छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति तथा शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है ।